सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,19 दिसम्बर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बांधा के चंबोथी तालाब के मेढ़ पर अवैध अहाता निर्माण को सरपंच और उपसरपंच के नेतृत्व में आक्रोशित ग्राम वासियों द्वार हो रहे अहाता निर्माण को ध्वस्त किया इससे पूर्व पंचायत के द्वारा तहसील को लिखित आवेदन और अवैध अहाता निर्माण करने वाले व्यक्ति को नोटिस भी दी गई थी परंतु अहाता निर्माण कार्य लगातार किए जाने पर आपत्ति करने पहुंचे ग्रामीणों से विवाद होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तलाब मेड पहुँच हो रहे अवैध ईट कि अहाता निर्माण को पूरी तरह से तोड़ दिया तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ लखनपुर थाने में जातिगत गाली गलौज करने के संबंध में समस्त ग्रामवासियों एवं हरिजन समुदाय के लोगों के द्वारा लिखित शिकायत भी दी गई है।
लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत लगे ग्राम पंचायत बंधा में के स्टेट जमाने में चंबोथि तलाब तलाब को हरिजन समुदाय के लोगों को आवंटित किया गया था जिसमें अपना कार्य एवं अन्य निस्तार की वस्तुएं कार्य किए जाते थे उक्त तालाब मेढ़ (आर)में विगत आठ 10 वर्ष पूर्व भी कई लोग बाहर से आकर तलाब मेड में ईट का मकान सहित लगातार भवन निर्माण भी लगातार किया जाता रहा है जीस पर ग्राम पंचायत बंधा के सरपंच सीता सिंह उसरपंच राम बिहारी सहित तमाम गांव के पंच जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों के द्वारा समय-समय पर इसकी लिखित सूचना न्यायालय तहसील कार्यालय लखनपुर के तहसीलदार के नाम में आवेदन भी दिया गया था परंतु तहसील कार्यालय आश्वासन के सिवाय करवाई के नाम में खानपुरती ही किया जाता रहा जिसके कारण पंचायत एव ग्रामवासियों के द्वारा स्वयं निर्माण स्थल पहुच तलाब मेड में करा रहे अवैध अहाता निर्माण रामप्रताप साहू पिता रामचरण साहू के द्वारा करया जा रहा था जिससे रोकने पर ग्राम वासियों सरपंच उपसरपंच से विवाद एवं हरिजन समुदाय के लोगों के साथ जातिगत गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया जिससे आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा हो रहा है हाता निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया और वक्त अवैध अहाता निर्माण करा रहे रामप्रताप साहू के खिलाफ लखनपुर थाना में लिखित शिकायत भी दी गई।इस कर्यवाही में मुख्यरूप से सरपंच सीता राम, रामनरायन, रामबिहारी, दिनेश,भुनेश्वर,मुनेश्वर, राजेश,मुनिदेव,रामजीत,सिग्न,तामन,राजमोहन मौजूद थे।


