सरगुजा
चबूतरा व शेड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
25-Aug-2021 8:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 25 अगस्त। ग्राम पंचायत बुढ़ाबग़ीचा महादेव पारा में जनप्रतिनिधियों द्वारा चबूतरा एवं शेड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
ग्राम पंचायत बुढ़ाबग़ीचा के महादेव पारा में जनपद सदस्य अनिता लालसाय मिंज ने 15वें वित्त की राशि से अपने मद से एक लाख 90 हजार की लागत से चबूतरा एवं शेड निर्माण कार्यों की भूमिपूजन सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढाबग़ीचा में 2.77 लाख रुपये की लागत से रिपेयरिंग कार्यों का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान लालसाय मिंज, सुरेश सोनी,सरपंच लालन मुंडा, पंच तराशिला,पूर्व शिक्षक सत्यनारायण मरावी, इंजीनियर सुनील टोप्पो, पंचायत ऑपरेटर शिव प्रसाद, गणेश राम टेकाम, तेल साय टेकाम, रमेश गोंड़, दिलसाय व दीपक दास सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


