सरगुजा

मिनी ट्रक ने खड़े बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
06-Aug-2021 5:31 PM
मिनी ट्रक ने खड़े बाइक सवारों को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

हाईवे पर रजपुरीकला के पास हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 6 अगस्त।
लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के ग्राम रजपुरी कला विनोद सरपंच घर के सामने गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे पेट्रोल भरवा रहे बाइक सवारों को मिनी ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक रामविलास (32)पलगड़ी निवासी जो अपने साथी भूपेंद्र यादव (35)पलगड़ी निवासी के साथ लखनपुर से अपने गृह ग्राम पलगड़ी जाने के दौरान ग्राम रजपुरीकला सरपंच घर के सामने दुकान से पेट्रोल डलवा रहे थे। उसी दौरान अंबिकापुर की ओर से आ रहे मिनी ट्रक जी15 डीयू 7293 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 को फोन किया गया डायल 112 के चालक हर्ष मानिकपुरी आरक्षक सूरज बली सिंह मौके पर पहुंच घायलों को प्राथमिक उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल पहुंचने उपरांत डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

 


अन्य पोस्ट