सूरजपुर

विकासखण्ड स्तरीय 5 दिनी प्रशिक्षण
19-Jan-2026 4:03 PM
विकासखण्ड स्तरीय 5 दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान,  19 जनवरी। कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अम्बिकापुर जिला सरगुजा के आदेशानुसार विकासखण्ड स्तर पर कक्षा 6वीं के पाठ्यपुस्तक में बदलाव होने के कारण सभी 6 विषय के 5 दिवसीय प्रशिक्षणों के अन्तिम चरण में सामाजिक विज्ञान विषय पर आधारित 5 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र भैयाथान में किया गया।

विकासखण्ड के माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले सामाजिक विज्ञान विषय शिक्षकों ने  प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें मास्टर ट्रेनर, अनिल कुशवाहा, आन्नद सिंह. गुलाब देवांगन के द्वारा सामाजिक विज्ञान विषय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। राष्टीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित नवीन पाठ्यपुस्तक की सम्पूर्ण अवधारणा को स्पष्ट रूप से बताया गया।

 शिक्षकों के प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को किया गया, जिसमें विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फुल साय मरावी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सिंह, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक सुरेन्द्र प्रसाद दुबे, बी.आर.पी. विनोद यादव, मास्टर ट्रेनर अनिल कुशवाहा, आन्नद सिंह, गुलाब देवांगन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट