सूरजपुर

स्क्रैप अफरा-तफरी के बाद अब भटगांव से कोयला चोरी, 43 टन कोयला जब्त
17-Jan-2026 8:22 PM
स्क्रैप अफरा-तफरी के बाद अब भटगांव से कोयला चोरी, 43 टन कोयला जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 17 जनवरी। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में हाल ही में सामने आए स्क्रैप अफरा-तफरी के मामले के बाद अब कोयला चोरी की एक बड़ी वारदात उजागर हुई है। भटगांव क्षेत्र की जगन्नाथपुर ओपन कास्ट माइंस से नियम विरुद्ध तरीके से कोयला बाहर ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में भटगांव में पदस्थ मैनेजर माइनिंग उदय प्रताप चौधरी ने खडग़वां थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस के अनुसार, खदान से डीओ क्रमांक 3330075933 के तहत ग्रेड जी-9 का कोयला एफएसए (फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट) के अंतर्गत केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड को कुल 20 हजार टन आपूर्ति किया जाना था।

15 जनवरी को दोपहर के समय अधिकृत लिफ्टर द्वारा ट्रक-ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 को कोयला लोडिंग के लिए खदान परिसर में प्रवेश कराया गया।

आरोप है कि उक्त वाहन के चालक ने निर्धारित प्रक्रिया का पालन किए बिना बगैर कांटा कराए सीधे कोयला स्टॉक यार्ड पहुंचकर वाहन में करीब 43 टन कोयला लोड करा लिया और रात्रि में ट्रक को बूम बैरियर होते खदान गेट से बाहर निकाल ले गया। ट्रक में लोड  कोयले की अनुमानित कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है।

बताया गया कि चालक ट्रक को अंबिकापुर में खड़ा कर कोयले के फर्जी दस्तावेज तैयार करा रहा था, तभी पुलिस ने संदेह के आधार पर वाहन को जब्त कर खडग़वां चौकी ले आई।

ज्ञात हो कि खदान में कोयला लोडिंग के दौरान गेट में प्रवेश करते ही वाहन का वजन आवश्यक है, इसी के आधार पर वाहन को लोड मिलना होता है, लेकिन यहां वाहन में बिना वजन के गाड़ी में कोयला लोड हो जाना और फिर बूम बैरियर होते गाड़ी खदान के बाहर चला जाना मामले में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण की  जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व गत 25 दिसंबर को भटगांव क्षेत्र की नवापारा खदान से प्रबंधन अधिकारियों की कथित मिलीभगत से ट्रकों में अवैध स्क्रैप निकाले जाने का मामला सामने आया था। उस दौरान सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने विरोध करते हुए स्क्रैप लोड ट्रक को पकड़ लिया था। हंगामे के बाद प्रबंधन ने अधिकारियों व कर्मचारियों को मेमो जारी कर जवाब मांगा और बाद में कुछ अधिकारियों के टेबल बदले गए थे।

मामला आगे चलकर विजिलेंस जांच तक पहुंचा, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस प्रकरण में आरंभ से संदिग्ध भूमिका वाले अधिकारी कल्याणी सब एरिया मैनेजर राजकुमार के अब भी पद पर बने रहने से जांच प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।

जगन्नाथपुर खदान से ट्रक के माध्यम से कोयला चोरी मामले में क्षेत्रीय महाप्रबंधक दिलीप बोबडे ने बताया कि जैसे उन्हें घटना की जानकारी मिली, उन्होंने बिना देर किए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।


अन्य पोस्ट