सूरजपुर

अवैध गुड़ उद्योग पर प्रशासन की कार्रवाई, जगतपुर की फैक्ट्री सील
18-Jan-2026 9:22 PM
अवैध गुड़ उद्योग पर प्रशासन की कार्रवाई, जगतपुर की फैक्ट्री सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 18 जनवरी। सूरजपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में संचालित गुड़ उद्योगों को लेकर प्राप्त शिकायतों के बाद प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए जगतपुर स्थित एक गुड़ फैक्ट्री को सील किया है। इस कार्रवाई में राजस्व विभाग, श्रम विभाग, खाद्य एवं औषधि विभाग तथा मंडी विभाग के अधिकारी शामिल थे।

प्रशासनिक कार्रवाई के बाद यह विषय चर्चा में है कि आगे की कार्रवाई अन्य गुड़ उद्योगों तक किस स्तर तक विस्तारित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2025 में कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा जिले के सभी गुड़ उद्योग संचालकों को निर्धारित प्रारूप में जानकारी एवं वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, कुछ उद्योग संचालकों द्वारा समय-सीमा में जानकारी एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए थे।

इसके बावजूद संबंधित उद्योगों का संचालन जारी रहने की शिकायतें सामने आई थीं, जिसके बाद प्रशासन द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।

अन्य अनियमितताओं की भी शिकायतें

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार जिले में कुछ गुड़ उद्योग संचालकों के संबंध में यह शिकायतें भी प्राप्त हुई हैं कि वे आवश्यक अनुमति के बिना संचालन कर रहे हैं तथा गन्ने की आपूर्ति अन्य राज्यों में की जा रही है। इन बिंदुओं पर विभागीय स्तर पर जांच की प्रक्रिया जारी बताई जा रही है।

पूर्व कार्रवाई को लेकर भी उठे थे सवाल

जानकारी के अनुसार पूर्व में एक ही परिसर में संचालित चार गुड़ उद्योगों में से केवल एक इकाई की जांच की गई थी। उस समय भी शेष इकाइयों पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर स्थानीय स्तर पर सवाल उठे थे।

आगे की कार्रवाई पर निगाहें

जगतपुर स्थित फैक्ट्री की सीलिंग के बाद अब यह देखा जाना शेष है कि प्रशासन द्वारा अन्य गुड़ उद्योगों के संबंध में जांच और कार्रवाई किस प्रकार आगे बढ़ाई जाती है। संबंधित विभागों द्वारा कहा गया है कि प्राप्त शिकायतों और उपलब्ध तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट