सूरजपुर

रमकोला में किसान सम्मेलन
19-Jan-2026 4:00 PM
रमकोला में किसान सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,19 जनवरी। ग्राम पंचायत रमकोला में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्थान एवं कृषि विभाग प्रतापपुर के सहयोग से किया गया।

सम्मेलन में रमकोला, घुई, बेलकच्छ, बरपटीया, बड़वार, बोंगा, घुमाडांड, दुलदुली, नरोला और बरगीडीह गांवों के किसान, जनप्रतिनिधि, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मनरेगा विभाग के तकनीकी सहायक एवं संगता संस्थान के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम में किसानों की आय बढ़ाने, खेती की लागत कम करने, प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने पर चर्चा की गई। गांव को रसायन मुक्त बनाने, स्थानीय संसाधनों के उपयोग, सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने, कुटीर उद्योगों जैसे बकरी पालन, मुर्गी पालन और मछली पालन से किसानों को जोडऩे पर भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही जैविक खाद व जैविक दवाओं के उपयोग, देशी एवं परंपरागत बीजों की प्रदर्शनी, प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के अनुभव साझा करने, मचान खेती तथा मडिय़ा, कोदो, कुटकी, मेड़ो और मिझरी जैसी फसलों को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कृषि विभाग की ओर से शिव शंकर यादव, मिथलेश चक्रधारी, ग्राम सेवक दिलीप कुमार यादव ने किसानों को जानकारी दी। कृषि स्थायी समिति अध्यक्ष प्रेमावती पटेल, सांसद प्रतिनिधि अंकुर पटेल, उद्यानिकी विभाग से एस.आर. भगत, जनपद पंचायत प्रतापपुर से मनरेगा तकनीकी सहायक संजय लाल गुप्ता उपस्थित रहे।

 

संगता सहभागी ग्रामीण विकास संस्थान के डायरेक्टर भूपेन्द्र बहादुर सिंह सहित सुरेश कुमार यादव, मंजू आंदिले, मुशाहिद रजा, शिवमंगल, मनियारो पैकरा, राजो मरावी, रानू सिंह, संतोष अनुरुद्ध, रचना, गंगोत्री, मीना मरावी, प्रीतम ने आयोजन में सहयोग किया।

कार्यक्रम को रमकोला के सरपंच विजय कुमार मरकाम जवाहिर, दुलदुली के सरपंच, जनप्रतिनिधियों, गांव व समूह की दीदी किसानों के सहयोग से सफल बनाया गया।


अन्य पोस्ट