सूरजपुर

प्राथमिक शाला मोहरसोप में निजी युवक द्वारा शिक्षण कार्य किए जाने का आरोप
17-Jan-2026 8:26 PM
 प्राथमिक शाला मोहरसोप में निजी युवक द्वारा शिक्षण कार्य किए जाने का आरोप

सूरजपुर, 17 जनवरी। सूरजपुर जिले के ओडग़ी विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला मोहरसोप में विद्यालय संचालन को लेकर अनियमितता के आरोप सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक डी.एस. सिंह की अनुपस्थिति में एक निजी व्यक्ति द्वारा शिक्षण कार्य किए जाने की बात कही जा रही है।स्थानीय स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान पाठक डी.एस. सिंह विद्यालय में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते हैं। आरोप है कि उनकी अनुपस्थिति के दौरान 12वीं उत्तीर्ण युवक पूर्ण देव यादव बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ विद्यालय संचालन से जुड़ी जिम्मेदारियां निभा रहा है। बताया गया है कि संबंधित युवक की शासकीय रूप से किसी पद पर नियुक्ति नहीं है।आरोपों के अनुसार, प्रधान पाठक की अनियमित उपस्थिति के कारण विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। वहीं, निजी व्यक्ति द्वारा शिक्षण कार्य कराए जाने की जानकारी विभागीय स्तर पर दर्ज नहीं होने की बात भी कही जा रही है।इस संबंध में ओडग़ी विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप सिंह ने कहा कि शासकीय विद्यालय में किसी निजी व्यक्ति से कार्य कराना नियमों के अनुरूप नहीं है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट