सूरजपुर

खदान से कोयला चोरी, फरार ट्रेलर मालिक गिरफ्तार
17-Jan-2026 8:25 PM
खदान से कोयला चोरी, फरार ट्रेलर मालिक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 17 जनवरी। गायत्री भूमिगत खदान से कोयला चोरी के मामले में फरार चल रहे ट्रेलर वाहन के मालिक को  सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर पकड़ा, जिसने पूछताछ में कोयला चोरी कराए जाने की बात स्वीकार की है।

पुलिस के अनुसार 30 दिसंबर 2025 को गायत्री भूमिगत खदान गेतरा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड मनीष कुमार सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खदान में अवैध रूप से घुसकर ट्रेलर क्रमांक  सीजी 15 एसी 4616 में कोयला भरकर चालक फरार हो गया है।

 मुखबिर की सूचना पर बिश्रामपुर  पुलिस ने चोरी का कोयला लोड ट्रेलर वाहन को पकड़ा था। वाहन चालक रमेन्द्र यादव निवासी केनापारा तथा उसके साथ बैठे प्रताप सिंह निवासी लैंगा थाना उदयपुर से कोयला परिवहन से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, जो प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर पुलिस ने 24 टन कोयला व ट्रेलर वाहन जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

मामले में ट्रेलर का स्वामी एवं एक अन्य आरोपी फरार चल रहे थे।  एसएसपी सूरजपुर  प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर फरार आरोपियों की पतासाजी तेज की गई। विवेचना के दौरान दिनांक 15 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर  पुलिस ने ट्रेलर स्वामी संदीप जायसवाल ग्राम बतरा, चौकी करंजी को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने कोयला चोरी कराने की संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उसे  गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में लिया गया है।

पुलिस ने मामले में आगे की जांच जारी होने की बात कही है।


अन्य पोस्ट