सूरजपुर

जिला स्तरीय अफसरों की सीएम ने ली समीक्षा बैठक
18-Jan-2026 9:23 PM
जिला स्तरीय अफसरों की सीएम ने ली समीक्षा बैठक

सेवा भाव के साथ जनहित में काम करने पर जोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 18 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर एस.जयवर्धन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र पाटले की उपस्थिति में जिला सूरजपुर के जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

श्री साय ने धान खरीदी की वस्तुस्थिति पर कलेक्टर व संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सीएम ने धान खरीदी से लेकर उठाव जैसे विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने चाँदनी बिहारपुर जैसे दूरस्थ अंचलों के विषय पर भी जानकारी ली और वहां की बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए  प्रस्ताव बना कर भेजने के निर्देश कलेक्टर को दिए गए, ताकि शीघ्र उन स्थानों पर बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जा सके।

बैठक में सडक़ की वस्तुस्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।  सडक़ निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, इस बात पर विशेष बल दिया।

इसके साथ ही उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों को स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी नियमित फील्ड विजिट करे व

अपने कर्तव्य स्थल पर ही निवासरत रहें ताकि विकास की दिशा में बेहतर  कार्य हो सके । उन्होंने सेवा भाव के साथ सभी अधिकारियों को जनहित मे कार्य करने की सलाह दी। बता दें कि सीएम शनिवार को सूरजपुर जिले के दौरे पर रहे यही उन्होंने रात्रि विश्राम किया सुबह जिला अधिकारियों की बैठक के बाद वे जशपुर के लिए रवाना हो गए।


अन्य पोस्ट