सूरजपुर
ठेकेदार ने दिया 7 लाख का चेक, बीमा क्लेम प्रक्रिया में
सूरजपुर, 12 जनवरी। बौरीडांड से सूरजपुर के बीच चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के दौरान हुए हादसे में मृत कामगार के परिजनों को सहायता राशि प्रदान की गई है।
ज्ञात हो कि 9 जनवरी को दोहरीकरण कार्य के दौरान मिट्टी के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
रेल प्रबंधन की पहल पर संबंधित ठेका कंपनी द्वारा हादसे में मृत मजदूर दिलाराम पिता गोधूल (50 वर्ष), निवासी भवराही को तत्काल सहायता उपलब्ध कराई गई। घटना के बाद क्रियाकर्म हेतु मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपये की नगद सहायता दी गई थी। वहीं अगले दिन ठेकेदार द्वारा मृतक की पत्नी श्यामबाई को 7 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
ठेका कंपनी की ओर से यह भी बताया गया कि जोखिम भरे इस कार्य को देखते हुए साइड में कार्यरत मजदूरों का 10-10 लाख रुपये का बीमा कराया गया था। मृतक दिलाराम के बीमा क्लेम की प्रक्रिया बीमा कंपनी के समक्ष प्रारंभ कर दी गई है, जिसकी राशि भी शीघ्र ही परिवार को मिलने की संभावना है।
रेल सूत्रों के अनुसार, ठेका कंपनी द्वारा मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को आजीविका हेतु कंपनी में रोजगार देने तथा तीन बेटियों की शिक्षा के लिए नि:शुल्क व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि दिलाराम अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था।
वहीं हादसे में घायल दूसरे मजदूर देवसाय का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि घटना के दिन दोनों मजदूर दोहरीकरण परियोजना के फर्स्ट फेज के अंतर्गत टैग्नी–सावारावा के बीच केबल ट्रेंचिंग कार्य में लगे हुए थे। इसी दौरान मौके से एक यात्री ट्रेन गुजरने से उत्पन्न कंपन के कारण पास में रखा मिट्टी का ढेर अचानक ढह गया और दोनों मजदूर उसके नीचे दब गए।उक्त कार्य को सूरजपुर की पीआरए कंपनी करा रही है।


