सूरजपुर

एनएसएस शिविर में सफाई अभियान
13-Jan-2026 8:49 PM
एनएसएस शिविर में सफाई अभियान

भैयाथान, 13 जनवरी। विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैयाथान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन योग प्राणायाम शारीरिक और स्वच्छता अभियान के साथ शुरुआत हुई। शिविर में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। परिसर की सफाई करते हुए बच्चों ने जागरूकता अभियान को सफल बनाया।

बौद्धिक कार्यक्रम में हाई स्कूल रजबहर के व्याख्याता नंदलाल सिंह तथा माध्यमिक शाला रजबहर के प्रधान पाठक रामप्यारे पैकरा ने अनुशासन और स्वच्छता पर  उद्बोधन दिया तथा रात में सभी बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
 इस दौरान काफी संख्या ग्रामीणों ने कार्यक्रम का आनंद लिया और अंत में शांति पाठ के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन किया गया।


अन्य पोस्ट