सूरजपुर

वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील पार्टी, जांच शुरू
13-Jan-2026 12:16 PM
वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील पार्टी, जांच शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात

सूरजपुर, 12 जनवरी। सूरजपुर जिला के रामानुजनगर सर्किल अंतर्गत कुमेली वन विभाग के विश्राम गृह में अश्लील नाच-गाना और पार्टी आयोजित किए जाने का मामला सामने आने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। रविवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होते ही वन अमले ने तत्काल मामले की जांच शुरू कर दी।

एसडीओ फॉरेस्ट अशोक तिवारी के नेतृत्व में रविवार को ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच की। एसडीओ फॉरेस्ट ने बताया कि स्थल निरीक्षण एवं स्थानीय लोगों तथा वन अमले से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई है कि उक्त घटना करीब दो वर्ष पुरानी है।

उन्होंने बताया कि डीएफओ के निर्देश पर पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही घटना पुरानी हो, लेकिन वन विभाग के विश्राम गृह में इस तरह का कृत्य गंभीर अनुशासनहीनता है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एसडीओ फॉरेस्ट ने यह भी कहा कि जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि अश्लील आयोजन के लिए विश्राम गृह किसके आदेश या अनुमति से उपलब्ध कराया गया, इसमें किन अधिकारियों या कर्मचारियों की भूमिका रही तथा नियमों का उल्लंघन कैसे हुआ। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है।


अन्य पोस्ट