सूरजपुर

कमलपुर साइडिंग पुन: शुरू करने के खिलाफ युकां विस अध्यक्ष ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन
13-Jan-2026 12:14 PM
कमलपुर साइडिंग पुन: शुरू करने के खिलाफ युकां विस अध्यक्ष ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददात

सूरजपुर,12 जनवरी। कमलपुर साइडिंग को पुन: शुरू किए जाने की तैयारी के विरोध में आज युवक कांग्रेस भटगांव विधानसभा अध्यक्ष विक्की समद्दार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कमलपुर साइडिंग संचालन की अनुमति न देने की मांग की है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि कमलपुर साइडिंग के दोबारा शुरू होने से इलाके में भारी वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ जाएगा, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहेगी। साथ ही कोयला परिवहन के कारण धूल-प्रदूषण में भारी इजाफा होगा, जिसका सीधा असर आसपास के गांवों, खासकर किसानों की फसलों और कृषि कार्यों पर पड़ेगा। डस्ट के कारण खेती पहले से ही प्रभावित है और साइडिंग शुरू होने से स्थिति और बदतर हो सकती है।

ज्ञापन में पूर्व अनुभवों का हवाला देते हुए उल्लेख किया गया कि पहले भी अदानी ग्रुप द्वारा कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। उस समय अदानी ग्रुप ने सांडबार बैरियर से महावीरपुर-संजयनगर तक सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया गया। भले ही एसईसीएल द्वारा कुछ हद तक सड़क निर्माण कराया गया लेकिन निजी कंपनी द्वारा किए जाने वाले कार्य अधूरे रह गए, जिसका खामियाजा आज भी आमजन भुगत रहा है। कमलपुर साइडिंग के लिए निर्धारित भूमि अपर्याप्त है, जिससे सुरक्षित और व्यवस्थित ट्रांसपोर्टिंग संभव नहीं है। ऐसे में साइडिंग का संचालन न केवल अव्यवहारिक है, बल्कि स्थानीय सुरक्षा और पर्यावरण के लिए भी खतरा बन सकता है।

विक्की समद्दार ने कहा कि यदि प्रशासन ने जनभावनाओं की अनदेखी कर साइडिंग संचालन की अनुमति दी, तो क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार के ट्रांसपोर्टिंग कार्य का विरोध करेंगे। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान की जाए।


अन्य पोस्ट