सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 26 दिसंबर। एनएच-43 पर गुरुवार को अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कलेक्टर एस. जयवर्धन ने स्वयं कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक को पकडक़र माइनिंग विभाग एवं पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयनगर निवासी सुनील गुप्ता की मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 ई एच 1768 दोपहर के समय जयनगर के कांसापारा रेत घाट से अवैध रूप से रेत लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सूरजपुर कलेक्टर अंबिकापुर जा रहे थे। एनएच-43 पर उक्त मिनी ट्रक का चालक कलेक्टर के वाहन को बार-बार ओवरटेक कर रहा था, जिससे कलेक्टर की नजर वाहन पर पड़ी।
संदेह होने पर कलेक्टर जयवर्धन ने रेत लोड वाहन का पीछा कर अजबनगर के पास उसे रुकवाया और तत्काल माइनिंग टीम एवं जयनगर पुलिस को मौके पर बुलाकर वाहन के कागजात जांच करने के निर्देश दिए।
जांच में माइनिंग अमले ने पाया कि वाहन में लगभग पांच घन मीटर रेत बिना किसी वैध अनुमति एवं दस्तावेज के परिवहन की जा रही थी। वहीं पुलिस एवं यातायात विभाग की जांच में यह भी सामने आया कि वाहन चालक अमन तिर्की (निवासी पार्वतीपुर) के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इसके बाद मिनी ट्रक को जप्त कर जयनगर थाना परिसर में खड़ा कराया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन का कारोबार लगातार बढ़ रहा है। सूरजपुर जिले के नदी-नालों से रेत निकालकर माफिया अंबिकापुर सहित आसपास के जिलों एवं सीमावर्ती राज्यों में खुलेआम खपाने में लगे हैं, जिस पर प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता महसूस की जा रही है।


