सूरजपुर
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 20 दिसंबर। जिले के किसानों से जुड़ी गंभीर समस्याओं और मांगों को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किसान मोर्चा ने प्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से कलेक्टर सूरजपुर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में जिले के सभी ब्लॉकों प्रतापपुर, ओडग़ी, भैयाथान, प्रेमनगर, रामानुजनगर एवं सूरजपुर की आदिम जाति सहकारी समितियों से जुड़े किसानों की समस्याओं का उल्लेख करते हुए शीघ्र समाधान की मांग की गई है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि लंबे समय से किसानों की भूमिस्वामी पट्टों में रकबा काट दिया गया है, जिसे आज तक सुधारा नहीं गया। कई स्थानों पर पटवारी द्वारा सुधार के नाम पर किसानों से अवैध रूप से पैसा लिए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं, जिससे किसान मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हैं। पार्टी ने इस पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही वन अधिकार पट्टों में भी किसानों का पूरा रकबा काटे जाने का मुद्दा उठाया गया है। गो.गं.पा. का कहना है कि जिन किसानों को वन अधिकार के अंतर्गत भूमि का अधिकार मिला था, उनका रकबा कम कर दिया गया है, जिसे पुन: जोड़ा जाना चाहिए ताकि वे खेती-किसानी निर्बाध रूप से कर सकें।
धान खरीदी व्यवस्था में भी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए बताया गया कि कुछ कृषि मंडियों में किसानों से 40.700 ग्राम के बजाय 41.200 ग्राम धान लिया जा रहा है, जो शासन के निर्देशों के खिलाफ है। पार्टी ने मांग की है कि सभी मंडियों में शासन के निर्धारित मापदंडों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
आदिम जाति सहकारी समितियों में किसानों से ही बुलाई, बोरी सिलाई, बोरी पलटी और छल्ली मारने जैसे कार्य कराए जाने पर भी आपत्ति जताई गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि ये कार्य समितियों द्वारा नियुक्त मजदूरों एवं लेबर से कराए जाएं और उनकी पहचान के लिए समिति के माध्यम से एक समान ड्रेस उपलब्ध कराई जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
इसके अलावा कोऑपरेटिव बैंक से किसानों को मिलने वाले ऋण की राशि को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई है। वर्तमान में किसानों को केवल 20 हजार रुपये दिए जा रहे हैं, जबकि धान बेचने के बाद भी उनकी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। पार्टी ने अधिकतम 50 हजार रुपये तक ऋण वितरण की मांग की है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि जिले की सभी आदिम जाति सहकारी समितियों में भौतिक सत्यापन जिला प्रशासन द्वारा कराया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सामने आ सके।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किसान मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि 5 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो अनुविभागीय अधिकारी प्रतापपुर कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
इस मौके पर किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कवलसाय सरूता, ब्लॉक अध्यक्ष प्रतापपुर देवनारायण मरकाम, जनपद सदस्य घनसाय मरावी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष धर्मपाल सिंह पोया सहित अन्य पदाधिकारी और किसान उपस्थित रहे।


