सूरजपुर
विश्रामपुर, 20 दिसंबर। जोहिला क्षेत्र में हो रहे अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट स्पर्धा में विश्रामपुर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।
अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में विश्रामपुर टीम का शनिवार को सेमीफाइनल मैच रायगढ़ क्षेत्र से हुआ, जिसमें रायगढ़ क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 20 ओवर में 136 रन बनाएं, उसके जवाब में विश्रामपुर क्षेत्र ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 140 रन बनाकर चार विकेट से विजय हासिल की।
अच्छे खेल के लिए मैन ऑफ द मैच राजेंद्र प्रधान, जिन्होंने टीम के लिए 4 विकेट लिया व अमृत लाल जिन्होंने टीम के लिए 19 रन बनाये और 3 विकेट लिया ।
विश्रामपुर महा प्रबंधक डॉ. संजय सिंह ने टीम कप्तान, टीम मैनेजर, टीम कोच व पूरे टीम को बधाई एवम फाइनल जितने हेतु प्रोत्साहित किया फाइनल मुकाबला सेमी फाईनल मैच सोहागपुर क्षेत्र व दीपिका क्षेत्र मे मध्य जितने वाली टीम से कल खेला जाएगा। यह जानकारी जोहिला क्षेत्र से वरि. क्रिकेट खिलाड़ी एस के स्वाई (बुन्नु) ने दी। बिश्रामपुर क्षेत्र के खेल प्रेमी भारी संख्या में मैच देखने हेतु जोहिला क्षेत्र जा रहे हैं।


