सूरजपुर

विराट शिव गुरु महोत्सव आज, उमड़ेगा जन सैलाब
08-Nov-2025 10:16 PM
विराट शिव गुरु महोत्सव आज, उमड़ेगा जन सैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर, 8 नवम्बर। रविवार को आयोजित होने वाले विराट शिव गुरु महोत्सव की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। बलरामपुर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर और सूरजपुर जिलों सहित छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों से हजारों की संख्या में गुरु भाई-बहनों की गरिमामयी उपस्थिति  होगी।

 शिव शिष्य परिवार के जिला अध्यक्ष चंद्रिका कुशवाहा ने बताया कि इसकी व्यापक रूप से व्यवस्था की गई है। स्थानीय कॉलेज ग्राउंड में  गाड़ी पार्किंग प्रभारी, कार्यालय प्रभारी, मंच प्रभारी, फील्ड प्रभारी, पेयजल प्रभारी, मीडिया प्रभारी, साउंड प्रभारी, टेंट प्रभारी, प्रचार-प्रसार प्रभारी और व्यवस्थापक प्रभारी जैसे उत्तरदायित्वों का निर्धारण किया।

आयोजन समिति ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि प्रत्येक विभाग की कार्यप्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी और सभी प्रभारी अपने कार्यक्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।

इस अवसर पर संभागीय संयोजक, वरिष्ठ गुरु भाई-बहन, युवा प्रतिनिधि एवं महिला समिति की सदस्याएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं, जिन्होंने आयोजन की सफलता हेतु पूर्ण समर्पण का संकल्प लिया।

इस आयोजन में साहब हरिद्रानंद की बड़ी बहू बरखा आनंद सहित कई गुरु भाई बहनों का आगमन रांची से हो रहा है। इस आयोजन में करीब एक लाख की भीड़ उमडऩे की संभावना व्यक्त की गई है।पूरा नगर शिवमय हो गया है। और इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट