सूरजपुर

डबरी में डूबने से मासूम की मौत
19-Jun-2025 9:26 AM
 डबरी में डूबने से मासूम की मौत

सूरजपुर, 18 जून। जरही के नपं अध्यक्ष पूरन राम राजवाड़े के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित घर की बाड़ी में डबरी बनी हुई है जिसमें सिंचाई के उद्देश्य से पानी भरा हुआ है,उस गड्ढे में 6 वर्षीय मासूम गिर गई और उसकी मौत हो गई।

मासूम अपने नानी के साथ रहती थी। मंगलवार को सुबह मासूम बच्ची का शव गड्ढे में तैरता हुआ मिला। बच्ची सोमवार की शाम से  लापता थी जिसकी तलाश आसपास के घरों में लोगों द्वारा की जा रही थी। शाम से लेकर देर रात तक परिजन बच्ची की तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। यहां तक की रात में आशंका  होने पर परिजनों ने गड्ढे के पास भी जाकर देखा लेकिन वहां पर कुछ भी दिखाई नहीं दिया, वहीं  सुबह फिर से घर के लोग बच्ची को ढूंढने निकले थे, तब बच्ची का शव डबरी में तैरता हुआ दिखाई दिया।


अन्य पोस्ट