सूरजपुर
झिलमिली राज परिवार की अंतिम राजमाता का निधन, कुछ घंटे बाद बेटी की मौत
11-Nov-2024 6:37 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 11 नवंबर। रविवार को झिलमिली राज परिवार में मां-बेटी के निधन से शोक व्याप्त है। झिलमिली स्टेट की अंतिम राजमाता कृष्णा कुमारी सिंह का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह झिलमिली के अंतिम रिसायत दार स्व. भैया बहादुर महामाया प्रताप सिंह की धर्म पत्नी थीं, जो बीते कई महिनों से बीमार चल रही थी।
उनके निधन के कुछ ही घंटे बाद दिवंगत की पुत्री अरुणा सिंह (65 वर्ष) का भी निधन हो गया। दोनों के निधन से राज परिवार में शोक व्याप्त है।
उनका अंतिम संस्कार रविवार शाम को भैयाथान के राजघाट में किया गया। राजमाता के बेटे अजय प्रताप सिंह ने उनको मुखाग्नि दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे