सुकमा

4 नक्सल आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक समेत नक्सल सामान जब्त
19-Jun-2021 8:45 PM
4 नक्सल आरोपी गिरफ्तार, विस्फोटक समेत नक्सल सामान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 19 जून।
सुकमा-दंतेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्रों में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जंगल में छिपने की कोशिश करते 4 नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों से 10 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 7 जिलेटिन रॉड, 20 मीटर इलेक्ट्रॉनिक वायर, कैमरा, नक्सली पर्चा व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। आज सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर चारों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 16 जून को सुकमा पुलिस अधीक्षक के एल धु्रव, अनिल विश्वकर्मा उप पुलिस अधीक्षक नक्सल, ऑप्स के नेतृत्व में उनि उत्तम कुमार सोरी डीआरजी प्रभारी उनि ईश्वर प्रसाद ध्रुव एवं एसटीएफ सीसी आयोध्य सिंह बनाफर के हमराह जिला बल डीआरजी, एसटीएफ का बल तथा कैम्प पोटाली जिला दंतेवाड़ा से उनि राजेंद्र प्रसाद डीआरजी कमांडर छसबल सीसी.जितेंद्र सोनकेसरी के हमराह डीआरजी दंतेवाड़ा छसबल की संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग हेतु जिला सुकमा-दंतेवाड़ा सीमावर्ती क्षेत्रों में रवाना हुए थे। अभियान के दौरान 17 जून की सुबह मुलेर, रासापारा के जंगल-पहाड़ी में पूर्व से घात लगाकर बैठे वर्दीधारी व सादे वेश-भूषा में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल पर जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अत्याधुनिक आटोमेटिक हथियारों से अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई। सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देख नक्सली जंगल व झाड़ी की आड़ लेकर भाग गए। घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान 4 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर झाडिय़ों की ओर भागने व छुपने की कोशिश कर रहे थे, तभी उन्हें घेराबंदी कर पकडा़ गया। 

पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी हांदा(29), वंजाम सुक्का(28), माड़वी सोमड़ी (30), माड़वी चुला(28) सभी निवासी मुलेर, रासापारा थाना फुलबगडी़ जिला सुकमा का होना बताया गया। 

मौके पर पकड़े गए नक्सलियों से 10 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 7 जिलेटिन रॉड, लगभग 20 मीटर इलेक्ट्रॉनिक वायर गांठ लगा हुआ कोर्डोस्क वायर, कैमरा फ्लैट, मल्टीमीटर, नक्सली पर्चा व दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ करने पर प्रतिबंधित माओवादी संगठन में  हांदा मिलिशिया कमांडर तथा शेष मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य करना बताया तथा विस्फोटक पदार्थ को केरलापाल एरिया कमेटी के कमांडर माड़वी मोहन, माड़वी गंगा के द्वारा लाकर देना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले रास्ते में लगाकर नुकसान पहुंचने बताया गया। उपरोक्त  कृत्य पाये जाने नक्सलियों के खिलाफ थाना फुलबगड़ी से गिरफ्तारी कार्रवाई करते हुए आज सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर चारों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया।


अन्य पोस्ट