सुकमा

सरकारी कर्मचारी आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन
31-Dec-2025 9:15 PM
सरकारी कर्मचारी आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन

सुकमा, 31 दिसंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के तीन दिवसीय आंदोलन को समर्थन देने जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी धरना स्थल पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों के समाधान की मांग की।

धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है, जिससे शासकीय कार्यालयों के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आंदोलन के कारण आम लोगों को भी असुविधा हो रही है।

हरीश कवासी ने अपने बयान में कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा द्वारा 'मोदी की गारंटीÓ के तहत कर्मचारियों की मांगें पूरी करने की बात कही गई थी, लेकिन उनके अनुसार अब तक उन वादों पर अमल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी बीते दो वर्षों से विभिन्न माध्यमों से अपनी मांगें रख रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष हरीश कवासी ने यह भी कहा कि यदि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती है, तो कांग्रेस पार्टी कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में उनके साथ खड़ी है।

धरना स्थल पर कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट