सुकमा
किरण, केदार, महेश के हाथों पुरस्कार वितरित
कोन्टा, 6 जनवरी। कोन्टा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में आयोजित स्व.कुमार लक्ष्मी नारायण स्मृति अखिल भारतीय क्रिकेट स्पर्धा 2026 का समापन समारोह संपन्न हुआ।
इस स्पर्धा का फायनल मैच हैदराबाद व राजमेहन्दी के मध्य हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 110 रन बनाये। इसका जवाब देते हुए 12 ओवरों में हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया। इस प्रकार हैदराबाद ने जीत दर्ज की।
समापन समारोह में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया। विजेता हैदराबाद टीम को ट्रॉफी व एक लाख रुपये व उप विजेता राजमेहन्दी को पच्चास हजार दिए गए।
मैन ऑफ द सीरीज हैदराबाद के हिमाकर को दस हजार रुपये विश्वराज सिंह चौहान के द्वारा, बेस्ट बैट्समेन का पुरस्कार पांच हजार रुपये.जी साईं रेड्डी के द्वारा, बेस्ट बॉलर का पुरस्कार सुरेश गणेश के द्वारा पुल्ली राजू के द्वारा बेस्ट फील्डर 5 हजार रु. अमितेश सिंह के द्वारा दिया गया।
किरण सिंह देव ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए कोन्टा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बी. उमा रेड्डी व अन्य सदस्यों की प्रशंसा की।
केदार कश्यप के द्वारा संबोधन में आयोजन को सफल बताया और प्रशंसा की। क्लब के अध्यक्ष बी उमा रेड्डी ने आयोजन में सहयोग करने वालो का आभार व्यक्त किया।


