सुकमा

नक्सलियों के डंप हथियार व गोला-बारूद बरामद
31-Dec-2025 9:16 PM
नक्सलियों के डंप हथियार व गोला-बारूद बरामद

सुकमा, 31 दिसंबर। सुकमा जिले के कैम्प उर्ससांगल क्षेत्र अंतर्गत सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सामग्री जंगल-पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखी गई थी।

पुलिस के अनुसार, 30 दिसंबर को नवीन कैम्प उर्ससांगल से सीआरपीएफ एवं जिला बल सुकमा की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर ग्राम गोंदपल्ली एवं आसपास के जंगल-पहाड़ी क्षेत्र की ओर रवाना हुई थी। अभियान के दौरान ग्राम गोंदपल्ली के जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा डंप की गई सामग्री बरामद की गई।
बरामद सामग्री में 5 नग बोल्ट एक्शन/12 बोर/भरमार राइफल,  500 नग राउंड व अन्य नक्सली उपयोग की सामग्री   शामिल है।

सुरक्षा बलों के अनुसार, यह सामग्री जंगल क्षेत्र में छिपाकर रखी गई थी। बरामदगी के बाद संयुक्त बल अभियान पूर्ण कर सुरक्षित रूप से कैम्प लौट आए। इस कार्रवाई में सीआरपीएफ एवं जिला बल सुकमा की संयुक्त भूमिका रही।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन से संबंधित अभियान लगातार संचालित किए जा रहे हैं। आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है।


अन्य पोस्ट