सुकमा
युवा कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा, 31 दिसंबर। शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक के 2300 से अधिक रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग को लेकर बुधवार को जिला युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्टर सुकमा को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष आर्यन चौहान ने बताया कि शिक्षक भर्ती 2023 में सहायक शिक्षकों के 2300 से अधिक पद अभी तक रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ कराने के लिए कलेक्टर के माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित किया गया है।
आर्यन चौहान ने बताया कि उच्च न्यायालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा याचिका क्रमांक 3052/2025, 3999/2025 एवं 3946/2025 में 26 सितंबर 2025 को आदेश पारित किया गया है। उनके अनुसार, न्यायालय ने शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक पदों पर रिक्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने तथा संपूर्ण प्रक्रिया दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कई अभ्यर्थी पिछले लगभग दो वर्षों से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आर्यन चौहान के अनुसार, अभ्यर्थियों ने अपने अधिकारों के लिए न्यायालय का सहारा लिया, जिसके बाद न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि यह भर्ती अभ्यर्थियों के भविष्य से जुड़ी हुई है और कुछ अभ्यर्थी आयु सीमा के अंतिम चरण में हैं। ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया में देरी से उन्हें नुकसान हो सकता है।
युवा कांग्रेस ने मांग की है कि उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा पारित आदेश का पालन करते हुए शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत सहायक शिक्षक के सभी 2300 से अधिक रिक्त पदों पर 1:3 के अनुपात में नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जाए।


