सुकमा

शबरी फूड्स इंडस्ट्रीज के उत्पाद की मांग बढ़ रही, जिले के साथ साथ ओडिशा पहुंचाया जा रहा
15-May-2021 6:08 PM
शबरी फूड्स इंडस्ट्रीज के उत्पाद की मांग बढ़ रही, जिले  के साथ साथ ओडिशा पहुंचाया जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 15 मई। जिले की स्थानीय खाद्य उत्पाद निर्माता कंपनी शबरी फूड्स इंडस्ट्रीज के उत्पाद जैसे - शरबती आटा , शुध्द चना बेसन, मंडियां आटा , हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर हर गृहिणी की पहली पसंद बनती जा रही हैं। शबरी फूड्स इंडस्ट्रीज सुकमा जिले के चिकपाल गांव में  मैन्युफैक्चरिंग ईकाई स्थापित हैं , शबरी फूड्स (अजमेरा ग्रुप) का उद्देश्य है उच्च गुणवत्ता के साथ उचित दर पर ग्राहकों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना।

विदित हो कि इस कोरोना महामारी मे भी  शबरी ग्रुप के द्वारा सम्पूर्ण सुकमा जिला के साथ साथ मलकानगिरी (ओडिशा), बचेली ,दंतेवाड़ा के जनरल स्टोर ,सुपर मार्केट व मार्ट मे कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए खाद्य सामग्री पहुंचाया जा रहा है, ताकि इस.लॉकडाउन में भी होम डिलीवरी के माध्यम से ग्राहकों को उचित मूल्य पर प्रोडक्ट प्राप्त हो सके। शबरी फूड्स ग्रुप सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढक़र भाग लेता है।

कुन्ती अजमेरा  संचालक, शबरी फूड्स इंडस्ट्रीज सुकमा का कहना है कि हमारा उद्देश्य है कि ग्राहकों के मांग के अनुरूप हम प्रोडक्ट को उच्च गुणवत्ता के साथ तैयार कर उपलब्ध कराना है, मार्केटिंग विस्तार करने की योजना चल रही है जो जल्द ही मेरी टीम इस पर क्रियान्वयन करेगी। बहुत कम समय में हमारे उत्पाद को बहुत स्नेह एवं प्यार मिला, उसके लिए धन्यवाद ।

रिटायर्ड प्राचार्य, जगदीश कनोजिया का कहना है कि शबरी फ़ूड के उत्पादों का इस्तेमाल हम विगत 1 वर्षों से कर रहे हैं। शबरी फ़ूड प्रोडक्ट अपने आप में एक ब्रांड है। सुकमा जि़ले में स्थानीय  मिनी प्लांट स्थापित कर शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता युक्त प्रोडक्ट लोगों को उचित दर में उपलब्ध करवा रहा है। सीहोर मध्यप्रदेश के शर्बती गेहूं से बना आटा, दक्षिण भारत के मसाले ,बेसन एवं अन्य उत्पाद खाने का जायका बढ़ा देते हैं।  वैश्विक महामारी कोरोना के दौर में  लोगों को सामान्य दिनों की तरह उचित दर पर प्रोडक्ट उपलब्ध करवा रहा है।

अंत में इतना ही कहूंगा शबरी फ़ूड पूर्णत: स्वदेशी है, शुद्ध है। स्वदेशी उत्पाद को प्राथमिकता देकर सुकमा जिले को प्रगति की ओर अग्रसर करने में योगदान दें।

लखन नायक ,संचालक आर.के.जनरल स्टोर का कहना है कि हमारे स्टोर में भी शबरी के प्रोडक्ट की  बहुत डिमांड रहती हैं जैसे शरबती आटा, बेसन और मसाले। सुकमा जिले का स्थानीय कंपनी हैं जो बेहतर सेवा दे रहे हैं, हमें भी गर्व होता है।             


अन्य पोस्ट