सुकमा
पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, नया साल शांतिपूर्वक मनाने की अपील की
31-Dec-2020 7:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 31 दिसंबर। सुकमा जिले के दोरनापाल में 31 दिसम्बर व नया साल को ध्यान में रखते हुए दोरनापाल पुलिस द्वारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया । उप निरीक्षक नरेश रावते की अगुवाई में थाना परिसर से मुख्यमार्ग पर जवानों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें महिलाएं भी शामिल रही। पुलिस द्वारा नगरवासियों को यह कार्यक्रम बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील भी करते नजर आए।
उपनिरीक्षक नरेश रावटे ने बताया कि कैंडल मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण रहने की अपील की गई है इसके अलावा दल बल रात में पेट्रोलिंग करेगी। अपील के बावजूद अगर किसी तरह के झगड़े या विवाद से नगर की शांति प्रभावित होती है तो उनसे सख्ती से निपट कार्यवाही भी की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे