सुकमा

अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी, भाकपा ने ज्ञापन सौंपा
30-Dec-2020 9:13 PM
   अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल जारी, भाकपा ने ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 30 दिसंबर। जिले में ट्रांसपोर्टरों द्वारा लगातार आठवें दिन भी अवैध वसूली के खिलाफ हड़ताल जारी है। भाकपा कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर इस संबंध में अवगत कराया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि एक तो दूसरे राज्यों में रेत का परिवहन अभी भी जारी है। सुकमा जिले के लोगों को ही इतनी महंगी दामों में लेना पड़ रहा है। मशीनरी से कार्य करना बिल्कुल गलत है। इस तरह मशीनरी से काम करने से मजदूरों का आय का साधन भी छिन रहा है, उनकी रोजी रोटी भी ठेकेदार ने छिन लिया। इसके खिलाफ आने वाले दिनों में कारवाई नहीं होगी, तो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सुकमा सडक़ पर उतर कर प्रदर्शन करेगी।

इस दौरान पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, भाकपा जिला सचिव रामा सोडी़, हड़मा मरकाम, महेश कुंजाम, राजेश नाग ने डिप्टी कलेक्टर रवि साहू को ज्ञापन देकर अवगत कराया।


अन्य पोस्ट