सुकमा

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को परखने औचक निरीक्षण पर निकले डीईओ
11-Jan-2026 11:42 PM
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को परखने औचक निरीक्षण पर निकले डीईओ

 बच्चों को दिए सफलता के मंत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 सुकमा, 11 जनवरी। सुकमा जिले में शिक्षा की गुणवत्ता और आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ)  जी.आर. मंडावी ने पोटाकेबिन हाईस्कूल तोंगपाल सहित पाकेला और रोकेल क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एपीसी आशीष राम भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान डीईओ मंडावी ने सीधे कक्षा 5वीं, 8वीं और 10वीं के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। उन्होंने बच्चों से पाठ्यक्रम पूरा होने की स्थिति जानी और विषयवार कठिनाइयों पर चर्चा की। मंडावी ने विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से दूर रहने और समय-सारणी बनाकर पढ़ाई करने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

शिक्षण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

विद्यालय के शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़े निर्देश दिए कि शेष बचे समय में रिवीजन पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों की शैक्षणिक प्रगति ही विभाग की प्राथमिकता है। इस दौरान एपीसी आशीष राम भी उनके साथ मौजूद रहे, जिन्होंने प्रशासनिक और व्यवस्थागत सुधारों पर जोर दिया।

प्री-बोर्ड परीक्षाओं का सूक्ष्म अवलोकन

अधिकारियों के दल ने तोंगपाल के बाद पाकेला और रोकेल पोटाकेबिन हाईस्कूल का भी दौरा किया। यहाँ चल रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि प्री-बोर्ड के परिणामों का विश्लेषण करें ताकि मुख्य बोर्ड परीक्षा से पहले कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा सके। अधिकारियों की इस सक्रियता से ब्लॉक के शैक्षणिक अमले में हलचल तेज हो गई है। विभाग का मुख्य लक्ष्य इस वर्ष जिले के परीक्षा परिणाम में सुधार लाना और शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है।


अन्य पोस्ट