सुकमा

नियद नेल्लानार योजना से बदल रही गांवों की तस्वीर
22-Nov-2025 3:50 PM
नियद नेल्लानार योजना से बदल रही गांवों की तस्वीर

 पुवर्ती में इंटरनेट-बैंकिंग सेवाएँ अब ग्रामीणों की पहुँच में

 मडक़म हान्दा ने आधार कार्ड से

महतारी वंदन योजना की राशि निकाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 22 नवंबर। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व और जिला सीईओ मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में नियद नेल्लानार योजना के तहत दूरस्थ एवं अंदरूनी ग्राम पुवर्ती में निरंतर सुविधा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन की इस सक्रिय पहल से उन ग्रामीणों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जो अब तक मुख्यधारा की सेवाओं से काफी दूर थे।

सुविधा शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने महतारी वंदन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि और विभिन्न पेंशन योजनाओं की राशि आहरित की। इसी क्रम में पुवर्ती निवासी  मडक़म हान्दा अपने महतारी वंदन योजना की राशि निकालने पहुंची। शिविर में उपस्थित बीसी सखी के द्वारा उन्हें आधार कार्ड के माध्यम से 1000 रुपये की राशि निकालकर सौंपी।  मडक़म हान्दा ने शिविर में पैसा निकल जाने से खुशी जाहिर की। शिविर में उपस्थित 21 ग्रामीणों के 43 हज़ार रुपए आधार कार्ड से निकालकर हितग्राहियों को प्रदान किया गया। प्रशासन का उद्देश्य स्पष्ट है दूरस्थ, दुर्गम और पहुँच से कटे इलाकों तक शासन की सभी लाभकारी योजनाओं को सुनिश्चित रूप से पहुँचाना।

इसी दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है पुवर्ती कैंप में जियो नेटवर्क का स्थापित होना, जिसने न सिर्फ पुवर्ती बल्कि चिमलीपेंटा, तुमलपाड़, जोनागुड़ा, सिंगाराम और टेकलगुड़ेम जैसे आस-पास के अंदरूनी गांवों को भी संचार सुविधा से जोड़ दिया है। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सुविधा मिलने से ग्रामीण पहली बार अपने परिजनों से आसानी से संपर्क कर पा रहे हैं तथा बैंकिंग सेवाएं भी अब उनकी पहुँच में हैं।

छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन की यह पहल साबित कर रही है कि दूर-दराज के इलाकों में नेटवर्क, इंटरनेट और बैंकिंग जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार अब तेजी से हो रहा है, जिससे ग्रामीणों के जीवन में कई सकारात्मक परिवर्तन दिखाई देने लगा है।


अन्य पोस्ट