सुकमा
सुविधा शिविर बना ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान केंद्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 20 नवंबर। कोंटा विकासखंड के नक्सल प्रभावित, अत्यंत दूरस्थ क्षेत्र पुवर्ती में अब विकास की रफ्तार तेज होती दिख रही है। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में 18 नवंबर से प्रारंभ हुआ बहुद्देश्यीय सुविधा शिविर स्थानीय लोगों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है। 21 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में जिला प्रशासन के सभी विभागों ने एक ही स्थान पर अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराकर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया।
आधार सेवाओं से लेकर जन्म प्रमाण पत्र तक—एक ही छत के नीचे समाधान
शिविर में लगाए गए आधार कार्ड केंद्र में ग्रामीणों की सभी जरूरी सेवाएँ जैसे—आधार अपडेट, नाम-सुधार, जन्मतिथि संशोधन आदि कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। 106 ग्रामीणों ने मौके पर ही नए आधार कार्ड तथा अपडेट के लिए आवेदन किया।
जन्म प्रमाण के आवेदन
राजस्व विभाग द्वारा 273 बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन प्राप्त हुए, जिससे बुनियादी पहचान दस्तावेजों की उपलब्धता बढ़ेगी और ग्रामीण परिवारों को भविष्य में मिलने वाली योजनाओं का लाभ सुनिश्चित होगा।
महतारी वंदन योजना की राशि सीधे हाथों में
महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को शिविर में ही मोबाइल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई। 22 महिलाओं ने मौके पर ही 39 हजार रुपये की राशि निकाली। यह सुविधा ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।
रोजगार से लेकर आजीविका तक—मनरेगा, उद्यानिकी और कृषि विभाग सक्रिय
मनरेगा के तहत 80 ग्रामीणों ने नवीन जॉब कार्ड हेतु आवेदन किया, जिससे उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उद्यानिकी विभाग ने गांव नियद नेल्लानार के 55 हितग्राहियों को सब्जी बाड़ी लगाने हेतु वेजिटेबल ट्रे वितरित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा सहयोग प्रदान किया। कृषि विभाग के स्टॉल पर किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम किसान सम्मान निधि के लिए बड़ी संख्या में किसानों ने आवेदन जमा कराए।
वनाधिकार पत्र के आवेदन जमा
आदिवासी विकास विभाग ने 8 ग्रामीणों के वनाधिकार आवेदन जमा किए, जिससे उन्हें भूमि अधिकार प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य शिविर का बड़ा लाभ
स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों की बड़ी संख्या ने जांच कराई। महिलाओं के एएनसी-पंजीयन, पीएनसी-पंजीयन, लैब टेस्ट एवं मुफ्त दवा वितरण जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य सुविधाओं से अब तक वंचित रहे ग्रामीणों को यह शिविर बड़ी राहत प्रदान कर रहा है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी से बढ़ा शिविर का प्रभाव
शिविर में एसडीएम कोंटा सुभाष शुक्ला, जनपद सीईओ सुमित ध्रुव सहित विकासखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उनकी सक्रिय भागीदारी से शिविर में आने वाले प्रत्येक ग्रामीण को योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित कराया गया।
प्रशासन की पहल से पुवर्ती में जागी नई उम्मीद
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के नेतृत्व में जिला प्रशासन की यह पहल ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। यह शिविर न सिर्फ सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बना है, बल्कि पुवर्ती जैसे दूरस्थ क्षेत्र में विकास की बयार भी लेकर आया है।


