सुकमा

कुक्कुट और बटेर का नि:शुल्क वितरण, ग्रामीणों की बढ़ेगी आय
19-Nov-2025 11:04 PM
कुक्कुट और बटेर का नि:शुल्क वितरण, ग्रामीणों की बढ़ेगी आय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 19 नवंबर। सुकमा जिले में कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन और उपसंचालक पशुधन विकास विभाग के नेतृत्व में नेल्लानार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में पशुधन विकास विभाग द्वारा कुक्कुट (मुर्गी) एवं बटेर का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है और उनकी आय का एक नया साधन खुलने की उम्मीद जगी है।

कोंटा विकासखंड में  वितरण

पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक  संदीप इंदुरकर से मिली जानकारी के अनुसार वितरण अभियान के तहत रविवार को कोंटा विकासखंड की मुकरम पंचायत में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। मुकरम पंचायत में 30 यूनिट बटेर का वितरण किया गया। इसके अलावा, 20 यूनिट कुक्कुट (चूजों) का भी वितरण किया गया।

ग्रामीण उत्साहित, मिलेगी आर्थिक संबलता

ग्रामीणों को यह नि:शुल्क कुक्कुट एवं बटेर मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह वितरण कार्यक्रम न केवल ग्रामीणों को पोषक आहार के लिए स्रोत प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें अतिरिक्त आय अर्जित करने का अवसर भी देगा। पशुधन विकास विभाग की यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना के माध्यम से सुकमा जिले के नियद नेल्लानार में स्थित अन्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों को भी लाभान्वित करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।


अन्य पोस्ट