सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 15 नवंबर। केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 226वीं वाहिनी ने 14 नवंबर को सुकमा जिले के गोमगुडा गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत मेडिकल कैंप का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक (परिचालन) छत्तीसगढ़ सेक्टर रायपुर तथा कमांडेंट एच.पी. सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
वाहिनी के सी और बी/226 समवाय के जिम्मेदारी क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में लगभग 231 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य जांच कराई।
कार्यक्रम के दौरान कमांडेंट एच.पी. सिंह और सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नक्सली संगठनों द्वारा ग्रामीणों और युवाओं को गुमराह किए जाने की कोशिश की जाती है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे ऐसी गतिविधियों से दूर रहें और शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।

उन्होंने विश्वास दिलाया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थानीय निवासियों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा और सुरक्षा-सम्बंधी मामलों सहित आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।
चिकित्सा शिविर में सीआरपीएफ के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.ई.एल. कृष्णा, पैरामेडिकल स्टाफ ई. नरसिम्हा, फर्स्ट एडर सिपाही/जीडी ओझा तथा ग्राम गोमगुडा के सरपंच सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। बी और सी/226 समवाय के अन्य कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।


