सुकमा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 8 नवंबर। सुकमा जिले के थाना चिंतलनार क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपये का ईनाम घोषित था, जिसमें एक नक्सली पर 3 लाख एवं एक नक्सली पर 2 लाख रूपये का ईनाम घोषित है।
पुलिस का कहना है कि दोनों व्यक्ति गोमगुड़ा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य से आईईडी लगाने की गतिविधि से जुड़े थे।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में ताती बंडी, मिलिशिया कमांडर, ईनाम 3 लाख निवासी ग्राम गोमगुड़ा, थाना पामेड, जिला बीजापुर, पादाम हड़मा डीएकेएमएस अध्यक्ष, ईनाम 2 लाख निवासी गुंडराजगुड़ा, थाना पामेड़, जिला बीजापुर है।
पुलिस के अनुसार, कार्रवाई में थाना चिंतलनार पुलिस, डीआरजी सुकमा, 203 कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर सूचना के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया, जिसके दौरान ग्राम भीमापुरम के जंगल के निकट दोनों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के विरुद्ध थाना चिंतलनार में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने कहा कि जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।


