सुकमा

जुए के फड़ कार्रवाई में नाम सार्वजनिक न होने पर उठे सवाल
30-Oct-2025 10:25 AM
जुए के फड़ कार्रवाई में नाम सार्वजनिक न होने पर उठे सवाल

विधायक प्रतिनिधि ने की निष्पक्ष जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 29 अक्टूबर। छिंदगड़ ग्राम में हाल ही में पुलिस द्वारा किए गए जुआ-विरोधी अभियान के बाद जुए के एक फड़ का खुलासा हुआ था। घटनास्थल पर कुछ लोग पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की थी। हालांकि, कार्रवाई के बाद किसी भी व्यक्ति का नाम सार्वजनिक न किए जाने को लेकर राजनीतिक हलकों में सवाल उठने लगे हैं।

इस मामले में पूर्व जनपद सदस्य एवं वर्तमान विधायक प्रतिनिधि विनोद पेद्दी ने प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कार्रवाई में पारदर्शिता नहीं दिखी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई तो की, लेकिन किसी का नाम सामने नहीं लाया। जब छोटे लोगों पर कार्रवाई होती है तो खुलकर जानकारी दी जाती है, लेकिन रसूखदारों पर कार्रवाई के मामले में चुप्पी साध ली जाती है।

कुछ स्थानीय राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि एक चर्चित भाजपा नेता का नाम इस फड़ से जुड़ रहा है। हालांकि, इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस कार्रवाई की सूचना कुछ लोगों तक पहले ही पहुंच गई थी, जिसके कारण कई लोग मौके से भाग निकले।

विनोद पेद्दी ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर दोषियों के नाम छिपाए गए हैं तो यह कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। पिछले दिनों जिले में जुए के कई ठिकानों पर की गई कार्रवाई में नाम सार्वजनिक किए गए थे, फिर इस मामले में क्यों नहीं?  पेद्दी ने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो एवं पुलिस कार्रवाई में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से आधिकारिक प्रतिक्रिया मिलने का इंतजार है।


अन्य पोस्ट