सुकमा

40 किलो का बम बरामद कर किया निष्क्रिय
28-Oct-2025 10:04 PM
40 किलो का बम बरामद कर किया निष्क्रिय

सुकमा, 28 अक्टूबर। जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने बड़ी नक्सली वारदात को नाकाम करते हुए फुलबगड़ी-बड़ेशेट्टी मार्ग पर लगभग 40 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद कर सुरक्षित रूप से निष्प्रभावी कर दिया। आईईडी को सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नीयत से सडक़ किनारे प्लांट किया गया था।

समय रहते आईईडी की पहचान और डिस्पोज़ल किए जाने से किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ। घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा सघन सर्चिंग अभियान जारी है, ताकि क्षेत्र में अन्य किसी संभावित खतरे की पुष्टि की जा सके।

पुलिस के अनुसार, मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।

आईईडी की बरामदगी और डिस्पोज़ल की इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में जिला पुलिस बल और 159वीं बटालियन सीआरपीएफ की अहम भूमिका रही।


अन्य पोस्ट