सुकमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 6 सितंबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी नियमितीकरण, ग्रेड पे सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं। परंतु सरकार से अभी भी सफल वार्ता नहीं हो पायी है।
आज शासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिये सुकमा एनएचएम के कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर अपनी परेशानियों एवं सरकार की वादाखिलाफी के लिए नारेबाजी की।
एनएचएम संघ का कहना है कि शासन हमारी मांगों को जानकारी के अभाव में पूरा नहीं कर पा रहा है और अपने प्रशासन के साथ तालमेल की कमी है। इसलिए बार बार कह रही कि नियमितिकरण राज्य सरकार के हाथ में नहीं है। जबकि एनएचएम नियमितीकरण राज्य सरकार के अधिकार में है जो संयुक्त सचिव के लिखित पत्र 2012 में तथा कुछ दिन पहले के सूचना के अधिकार से स्पष्ट है कि राज्य सरकार एनएचएम नियमितीकरण कर सकती है। केंद्र से एनएचएम राशि मिलती रहेगी और शासन पर सिर्फ 70 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा। और अगर केंद्र के अधिकार में भी होता तो भी डबल इंजन की ही सरकार है। जब तक मांगे पूरी नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि शासन द्वारा हमारे पांच मांगे पूरी करने की बात भ्रामक है शासन द्वारा कोई आदेश जारी नही किया गया है।
कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाने से सुकमा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएँ पूरी तरह चरमरा गई हैं,राष्ट्रीय कार्यक्रम स्थगित किये जा रहे हैं। कई स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लटके मिले हैं। नियद नेल्ला नार सहित सभी योजनाएं बंद हो गई है जिसके लिये शासन जिम्मेदार है। कर्मचारियों ने कहा शासन वादाखिलाफी कर रही है।
विपक्ष में रहकर बड़े बड़े वायदे करके अब संवेदनहीनता दिखा रही है। हमारे 25 नेतृत्वकर्ता साथियों को बर्खास्त कर दिया।
हमने 20 महीनों में 160 आवेदन दिया दो दिवस का सांकेतिक हड़ताल किया उसके बाद भी मोदीजी की गारंटी पूरी नही हो पाई है। तब मजबूरी में हड़ताल करना पड़ा।
कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. वेद प्रकाश साहू उपाध्यक्ष रीना नायडू एवं प्रवक्ता मुकेश बख्शी सहित सभी कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि नियमितीकरण, ग्रेड पे,अनुकंपा,जाब सिक्युरिटी और लंबित 27 फीसदी वेतन वृद्धि सहित सभी मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। एनएचएम संविदा कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि शासन जल्द ही उनकी मांगों पर लिखित आदेश जारी नही करता तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा
धरना प्रदर्शन में नवीन पाठक ,डॉ. प्रदीप पटेल, जय नारायण सिंह ,डॉ रंजना पटेल ,बसंती, हिमानी सरकार ,डॉ विजय ,राजेन्द्र पांडेय, जितेंद्र नामदेव हिमांशु जायसवाल, सरफराज नवाज ,शाश्वत सिंग,मंजीता लकड़ा ,मनीषा नेताम उपस्थित थे।