सुकमा

फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत संडे ऑफ़ ऑन साइकल का शुभारंभ
24-Aug-2025 10:12 PM
फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत संडे ऑफ़ ऑन साइकल का शुभारंभ

पुलिस जवानों ने साइक्लिंग कर दिया फिट रहने का संदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 24 अगस्त। खेलो इंडिया योजना के फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत फिटनेस को आम दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य से केंद्रीय युवा मामले एवं खेल श्रम मंत्री ने फिट इंडिया साइकल अभियान शुरू किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंशानुरूप फिट रहने एवं स्वस्त रहने के लिए बढ़ावा दिया गया उसी के तहत संडे ऑफ़ ऑन साइकल का आयोजन किया गया ।

फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत देश के राज्य पुलिस बलों 24 अगस्त को संडे ऑफ़ ऑन साइकल का विशेष संस्करण शुरू किया गया,फिटनेस का डॉस आधा घंटा रोज़ के तहत आमजन में जागरूकता लाने के उद्देश्य कार्यक्रम किया गया।

सुकमा पुलिस अधीक्षक  किरण चव्हाण के दिशानिर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस रोहित साहा के नेतृत्व में एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार,डीएसपी नक्सल ऑपरेशन मनीष रात्रे,डीएसपी एसआईबी प्रभारी रविकांत साहरे डीएसपी मुख्यालय  केके वाजपाई डीएसबी एसआई साहू,सूबेदार रमेश  पुरैना एवं पुलिस जवान मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट