सुकमा
सुकमा, 29 जुलाई। सुकमा नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन ने जारी प्रेस नोट में आरोप लगाया कि जहां भाजपा की सरकार वादा करके आई थी कि सभी को पट्टा वितरण किया जाएगा। पट्टा का तो आता पता नहीं, लेकिन मीटर लगाने के लिए एनओसी के नाम पर हजारों रुपए की लूट मची हुई है
जहां पहले 10 से 15 हजार में बिना पट्टा के आवासों को मीटर लगाने के लिए एनओसी दिया जाता था, वहीं अब भाजपा की सरकार आने के बाद 50 से 60 हजार रुपये मांगा जा रहा है आज गरीब जनता कहां से इतनी मोटी रकम दे पाएंगे
नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन ने आरोप लगाते हुए कहा कि कच्चे मकान मिट्टी के घरों में मीटर लगाना है तो 50 से 60 हजार नगर पालिका एनओसी के लिए मांग रही है, क्या यही सुशासन है?गरीबों का राशन कार्ड बनाने लिया जा रहा है टैक्स, जो कि निंदनीय है। राशनकार्ड बनवाने के लिये जो पैसे लिये जा रहे है उसे तत्काल पालिका बंद करें।
आयशा हुसैन ने कहा -नगर में आवारा मवेशियों से राहगीर है परेशान नगर पालिका के पास नहीं है मवेशियों को रखने का पुक्तता इंतजाम जिस से आये दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे है एवं पशुवों को भी चोट पहुंच रही है।
आयशा ने कहा पिछले 1 साल से प्रधानमंत्री आवास की एक भी स्वीकृति नहीं होना कहीं ना कहीं इस सरकार की निष्क्रियता दर्शाती है। सुशासन त्यौहार में दिए गए आवेदनों का अब तक नहीं हुआ निराकरण सुशासन त्यौहार ढकोसला साबित जानता है परेशान है नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन ने लगाए नगरपालिका पर गंभीर आरोप लगाते कहा जबसे ट्रीबल इंजन की सरकार नगर में आई है तब से विकास हुवे ठप है।
नेता प्रतिपक्ष आयशा हुसैन ने कहा हम सुकमा के 15 वार्डों में जाकर सभी नगर वासियों से उनकी समस्या को जानेंगे और नगर प्रशासन से तत्काल सभी का निराकरण करने हेतु दबाव बनाया जाएगा अगर नागरिकों के अधिकार के लिए सदन से लेकर सडक़ की लड़ाई लडऩा पड़े तो भी हम जनता के हक के लिए आंदोलन भी करेंगे।


