सुकमा

तेलंगाना में शीर्ष नक्सल नेता दंपति ने किया आत्मसमर्पण
18-Jul-2025 8:42 AM
तेलंगाना में शीर्ष नक्सल नेता दंपति ने किया आत्मसमर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 17 जुलाई। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में माओवादी संगठन को उस समय बड़ा झटका लगा, जब सीपीआई (माओवादी) के दो शीर्षस्थ नेता माता संजीव उर्फ लेंगु दादा और उसकी पत्नी पेन्गुला पार्वती उर्फ दीना ने संथकोंडा पुलिस कायुक्त के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। दोनों ने चार दशक से अधिक समय तक माओवादी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

बताया गया कि 62 वर्षीय माजा संजीव, दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति के सचिवालय सदस्य और जन नाट्य मंडली के संस्थापक राइरयों में से एक रहे हैं. वहीं, उसकी पत्नी दीना, 50 वर्ष की हैं और राज्य समिति सदय के पद पर कार्यरत रही है दोनों ने चैतन्य नाट्य मंच के माध्यम से माओवादी विचारधारा का प्रचार करने के लिए वर्षों तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया था।

माला संजीव ने वर्ष 1980 में माओवादी आंदोलन की राह पकड़ी थी और गद्दार के नेतृत्व में जेएनएम से जुडक़र 18 राज्यों में विचारधारात्मक प्रभार किया, यह कई बार पुलिस मुठभेड़ों से बाल बाल बचे।

पुलिस के मुताबिक, माओवादी विचारधारा अब अप्रचलित हो चुकी है और समाज में उसका प्रभाव तेजी से घट रहा है. छात्र युवाओं का झुकाव अब मुख्यधारा की ओर है और माओवादी भर्ती में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

‘हथियार डालो, मुख्यधारा अपनाओ’ तेलंगाना पुलिस की अपील माओवादियों के लिए आज एक यथार्थ विकल्प बनती जा रही है।


अन्य पोस्ट