सुकमा

युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा बीईओ दफ्तर
17-Jun-2025 9:53 PM
युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने घेरा बीईओ दफ्तर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सुकमा, 17 जून। आज युक्तियुक्तकरण के विरोध में कांग्रेसियों ने बीईओ ऑफिस घेराव किया।

जिला मुख्यालय स्थित विधायक निवास पर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सजार के नेतृत्व में दूर दराज से आए कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच, वार्ड पंच ,ब्लॉक अध्यक्षों की मौजूदगी में  युक्तियुक्तकरण के विरोध में एकदिवासीय विरोध प्रदर्शन किया गया।  जिला मुख्यालय विधायक भवन में एकत्रित होकर  पैदल मार्च कर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए भारी सुरक्षा बलों के मौजूदगी में जिला मुख्यालय में स्थित बीईओ ऑफिस का घेराव किया गया।

युक्तियुक्तकरण के विरोध में सरकार को चेतावनी देकर शिक्षा विभाग के उच्च ऑफिसर को ज्ञापन सौंपा। आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी के द्वारा उग्र से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।


अन्य पोस्ट