सुकमा

10 हजार स्कूल बंद कर 67 शराब दुकान खोलना क्या उचित है - राजेश नाग
01-Jun-2025 9:49 PM
10 हजार स्कूल बंद कर 67 शराब दुकान खोलना क्या उचित है - राजेश नाग

सुकमा, 1 जून। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश नाग ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि भाजपा सरकार बनते ही 10463 स्कूल को युक्तिकरण के नाम से बंद करने जा रही है जिससे बस्तर संभाग में ही 1629 स्कूल शामिल हैं। युक्तियुक्तकरण का फैसला रोजगार विरोधी फैसला है।

राजेश नाग का कहना है कि 10 हजार से ज्यादा स्कूलों को बंद कर नये सेटअप के नाम पर स्कूलों में शिक्षकों के पदों की कटौती करके शिक्षकों के हजारों पदों को खत्म करने का काम कर रही है। सांय सरकार के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को षड्यंत्रपूर्वक बदलाव किया जा रहा है। इसका ज्यादा असर बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में स्कूली बच्चों पर पड़ेगा। साथ ही स्कूल बंद होने से स्व-सहायता समूह जो बच्चों को भोजन का व्यवस्था कराते थे। रसोइया, सफाई कर्मी के परिवार को जीवन यापन करने में परेशानियां का सामना करना पड़ेगा। सांय सरकार जल्द ही युक्तिकरण का फैसला को रद्द करें।

राज्य में सांय सरकार आने से कुछ विकास देखने को नहीं मिला, लेकिन विनाश के नाम पर शराब दुकान खोला जा रहा है। युवाओं को भटकाने का काम कर रहे हैं। युवाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का गारंटी लेना चाहिए।

डीएड-बीएड कॉलेज खुले

सुकमा जैसे क्षेत्र में डीएड बीएड कॉलेज का फेडरेशन हमेशा मांग उठाने के बाद भी सरकार युवाओं के लिए नहीं सोचा। लेकिन शराब का दुकान शायद सुकमा को मिला। ये बड़ा ही आश्चर्यचकित करता है ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन हमेशा यहां के शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के सवालों की आवाज उठाई है, लेकिन जो व्यवस्था सुकमा जिले में होनी चाहिए वो नहीं मिल पाया।

 जिला अस्पताल में मूलभूत सुविधाएं की कमी है जो अब तक दूर नहीं हो पाई। आखिर सुकमा जैसे क्षेत्र में जिला अस्पताल सुविधाओं से लैस होना चाहिए। सरकार इस पर ध्यानाकर्षण जरूर करें।


अन्य पोस्ट