सुकमा

नक्सल प्रभावित क्षेत्र एलमागुण्डा में साप्ताहिक बाजार में मेडिकल कैंप
09-Feb-2025 3:12 PM
नक्सल प्रभावित क्षेत्र एलमागुण्डा में साप्ताहिक बाजार में मेडिकल कैंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 9 फरवरी।
सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के 78 वां स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र एलमागुण्डा में साप्ताहिक बाजार  में मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कर दवाइयां का नि:शुल्क वितरण किया गया।

कमाण्डेंट रतिकान्त बेहेरा के निर्देश पर एलमागुण्डा में साप्ताहिक बाजार  में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ द्वितीय वाहिनी के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पंकज कुमार एवं चिंतागुफा आरएमओ डॉ. मुकेश बक्शी, डॉ. थॉमस दमोर, डॉ. सूरज कुमार मरावी चिंतागुफा के मेडिक़ल टीम द्वारा लगभग 300 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, तथा मुफ्त में दवाईयों का वितरण किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में मुर्कराजकोण्डा व दुलेड़ की कम्पनियों ने अधिकारियों एवं जवानों के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

इस अवसर पर कमाण्डेंट रति कान्त बेहेरा ने आम लोगों से बातचीत की तथा उनको विश्वास दिलाया कि द्वितीय वाहिनी आपके स्वास्थ्य सम्बधी परेशानियों को लेकर सजग है, और जब भी हमारी सेवा की जरूरत पड़े तो हम लोग आपकी मदद करने को तैयार खड़े हैं। साथ ही साथ मुर्कराजकोण्डा व दुलेड़ कैंप में हमेशा 24 घंटे आपकी सेवा में समर्पित रहेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पंकज कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि स्वच्छ पानी का इस्तेमाल करें अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखें साथ ही साथ मलेरिया से बचे पानी को अपने इर्द-गिर्द इक_ा ना होने दें। इस कार्यक्रम को स्थानीय लोगों ने बहुत प्रशंसा की है साथ ही साथ इस प्रकार के मेडिकल कैंप को नियमित रूप से लगाने की अपील भी की है।
 


अन्य पोस्ट