सुकमा

चुनावी बॉन्ड योजना और भूपेश बघेल पर हुए FIR के विरोध में जिला स्तरीय पत्रकारवार्ता
21-Mar-2024 2:32 PM
चुनावी बॉन्ड योजना और भूपेश बघेल पर हुए FIR के विरोध में जिला स्तरीय पत्रकारवार्ता

सुकमा, 20 मार्च। राजीव भवन में सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वरी बघेल द्वारा केंद्र की मोदी सरकार इलेक्ट्रॉल बॉन्ड घोटाला व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और ईओडब्ल्यू द्वारा एफआईआर दर्ज के विरोध में जिला स्तरीय पत्रकारवार्ता 

केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राजू साहू नगर पालिका अध्यक्ष ने आयोजित पत्रकारवार्ता में चुनावी चंदे को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। 
उन्होंने इस योजना को दुनिया का सबसे बड़ा 'जबरन वसूली रैकेट' बताया। 

उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के जरिए एकत्रित धन का इस्तेमाल सियासी दलों को बांटने और विपक्षी सरकारों को गिराने के लिए किया गया।

शहर अध्यक्ष शेख सज्जार ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर किए गए FIR कहा कि यह तो तय हो गयाइ कि भाजपा ने राजनांदगांव में हार मान ली इसीलिए एफ़आईआर का खेल शुरु हो गया है।लेकिन सच जनता जानती है।

चुनाव आयोग द्वारा साझा किया गया डेटा अधूरा है। कांग्रेस इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खिलाफ नहीं है, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल चाहती है ताकि मतदाता ये सुनिश्चित कर सके कि उनका वोट सही तरीके से डाला गया है।’ 

इस दौरान उपस्थित रहे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेश्वरी बघेल,सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष  जगन्नाथ राजू साहू,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख सज्जार, जिला महामंत्री गुलाम मुर्तजा, नगरपालिका उपाध्यक्ष  आयशा हुसैन,युवा कांग्रेस नेता लक्ष्मन मंडावी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट