सुकमा

बच्चों को पिलाए गए 2 बूंद जिंदगी की
03-Mar-2024 1:05 PM
बच्चों को पिलाए गए 2 बूंद जिंदगी की

सुकमा, 3 मार्च। आज जिला मुख्यालय सुकमा ब्लाक छिंदगढ अस्पताल परिसर में शामिल हुए भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य श्री हुंगाराम मरकाम एवं जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान छिंदगढ सरपंच श्रीमती संजना नेगी बीएमओ डॉक्टर राजीव भगत  सिंह सर जी की द्वारा बच्चों को पिलाए गए पोलियो ड्राफ के दो बूंद   शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों का पोलियों पीलाकार शुरुआत कराया है  श्री मरकाम ने जनता से अपील किया है  बच्चों के माता पिताओं से अपील  कि इस अभियान में बच्चों को दो बूंद पोलियो पिलाकर पोलियोग्रस्त से मुक्त कराए जिले के अंतिम व्यक्ति तक के माता-पिता अपने बच्चों के जीवन को सुरक्षित बनाए रखने की जिम्मेदारी को निभाएं।


अन्य पोस्ट