सुकमा

ताड़मेटला मुठभेड़ के विरोध में सर्व आदिवासी का सुकमा बंद
23-Sep-2023 9:41 PM
ताड़मेटला मुठभेड़ के विरोध में सर्व आदिवासी का सुकमा बंद

समाज प्रमुखों ने कहा- मुठभेड़ की हो जांच और ऐसी घटनाओं की न हो पुनरावृत्ति जिलेभर में व्यापारिक प्रतिष्ठानें रहीं बंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 23 सितंबर।
जिले के ताड़मेटला में हुई मुठभेड़ को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने एक दिवसीय बंद का एलान किया था। जिसके बाद आज जिलेभर की व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहीं। समाज प्रमुखों ने कहा-ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, साथ ही जांच की मांग भी की।

शनिवार को सर्व आदिवासी समाज ने एक दिवसीय बंद का आह्वान किया था, जिसके बाद सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही। जिला मुख्यालय के अलावा जिले के सभी जगहों पर दुकानें दोपहर तक बंद रही। 

वहीं समाज प्रमुखों ने कहा कि ताड़मेटला में हुई मुठभेड़ पूरी तरह फर्जी है। अगर वो दोनों नक्सली होते तो उन्हे गिरफ्तार किया जा सकता था। उन्हें मारने की क्यों जरूरत पड़ी। साथ ही समाज प्रमुखों ने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की, साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन से मांग की।

ज्ञात हो कि 5 सितंबर को ताड़मेटला में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो नक्सली मारने का दावा पुलिस ने किया था। जिसके बाद राजनीतिक दल व सर्व आदिवासी समाज उस मुठभेड़ का फर्जी बता रहा है।


अन्य पोस्ट