सुकमा
जिला मुख्यालय समेत सभी जगह दुकानें बंद रहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 1 अगस्त। एर्राबोर पोटाकेबिन में हुए नाबालिक छात्रा के साथ रेप मामले को लेकर भाजपा का एक दिवसीय बंद सफल रहा। जिला मुख्यालय समेत सभी जगह व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रही, वहीं भाजपा के नेताओं ने कहा की सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मंगलवार को जिला मुख्यालय में सुबह से सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रही। भाजपा के नेता व कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में सडक़ों पर नजर आ रहे थे और पीडि़ता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। बन्द का असर लगभग हर जगह देखने को मिला, लेकिन एर्राबोर में दुकानें खुली रही।
भाजपा के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा कि आज पोटाकेबिन जो कि शासकीय आवासीय विद्यालय है, वहाँ छात्राएं सुरक्षित नहीं है। पोटाकेबिन में नाबालिक के साथ रेप हुआ और उसमें प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, वो काफी नहीं है। इस मामले में और भी दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही जो अधिकारी दोषियों को बचाने में लगे है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान भाजपा के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


