सुकमा

दो नक्सलियों का आत्मसमर्पण
16-Jul-2023 9:05 PM
दो नक्सलियों का आत्मसमर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
सुकमा, 16 जुलाई। 
जिले के भेजी इलाके में सक्रिय रहे दो नक्सलियों ने संगठन से तौबा कर मुख्यधारा से जुड़ गए हंै।  नक्सल मोर्चे पर लगातार ऑपरेशन व जागरूकता अभियान व शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दोनों नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। दोनों को प्रोत्साहन राशि व शासन की योजनाओ का लाभ दिया जाएगा। 

जिला मुख्यालय स्थित नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार व सचिन कुमार में समक्ष दो नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया। ये दोनों जिले के भेजी इलाके में सक्रिय थे। जिसमें कट्टम डुला (मिलिशिया सदस्य), उईका लखमा (मिलिशिया सदस्य) दोनों कई साल से नक्सल संगठन के लिए काम कर रहे हंै। इलाके में तैनात सीआरपीएफ 219 व 50 वीं वाहिनी का विशेष सहयोग रहा है। दोनों को प्रोत्साहन राशि दी गई, साथ ही शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट