सुकमा

दुकान में ओडिशा की शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार
06-Nov-2022 8:48 PM
दुकान में ओडिशा की शराब जब्त, 1 आरोपी गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सुकमा,  6 नवंबर।
दुकान में ओडिशा से शराब लाकर अवैध बिक्री के लिए रखने वाले दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार सीमावर्ती राज्य ओडिशा से शराब लाकर अवैध बिक्री हेतु रखा हुआ था मादक पदार्थो एवं अवैध शराब के तस्करी की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना पुसपाल से निरीक्षक  प्रमोद कश्यप के  स्टाफ के साथ ग्राम नेतानार मंदिरपारा स्थित दुकान की तलाशी लेने पर अलग-अलग कंपनी के अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। 

अवैध शराब के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अवैध अंग्रेजी शराब को ओडिशा के मलकानगिरी से लाकर बिक्री करने हेतु अपने दुकान में रखना बताया। 


अन्य पोस्ट