सुकमा

व्यापारी संघ का मिला सुकमा बंद को समर्थन, शहर में पसरा रहा सन्नाटा
01-Jul-2022 9:26 PM
व्यापारी संघ का मिला सुकमा बंद को समर्थन, शहर में पसरा रहा सन्नाटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 1 जुलाई।
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल मर्डर केस के बाद सर्व समाज की ओर से गुरुवार को सुकमा बंद का आह्वान किया गया। सुकमा  बंद का व्यापक असर भी देखने को मिला। सभी - दुकानें बंद  दिखीं तो सर्व हिन्दू समाज के  कार्यकर्ताओं ने  बंद में पूरा ध्यान दिया  व सडक़ों पर भी कम भीड़ दिखी तो वहीं पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात दिखा। इसके साथ ही जिला के कई अन्य शहर जैसे दोरनापाल, कोंटा, छिन्दगढ़ भी उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बंद रखा गया था।

उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को सर्व समाज की ओर से सुकमा  बंद का व्यापक असर देखने को मिला। इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, लोग बंद का समर्थन करते नजर आए।  सुकमा बाजार  प्रतिदिन सुबह 7 बजे तक खुल जाते हैं, लेकिन दोपहर तक 98 फीसदी से ज्यादा दुकानों के शटर गिरे रहे। बाजारों में हिंदूवादी संगठनों और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता भी टोलियों बनाकर घूमते दिखे।

सर्व समाज के अनुरोध पर  व्यापारिक संगठनों ने  प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारिक संगठन के अनुसार जिस प्रकार उदयपुर में घटना हुई, वह आम जन को उद्वेलित करने वाली थी। व्यापारियों और दुकानदारों में इस घटना को लेकर काफी रोष है। एक निर्दोष दुकानदार को उसकी दुकान में घुसकर मारा गया। संगठन  ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसीलिए इस बंद को व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल व भाजपा  का भी समर्थन
सुकमा  बंद का आह्वान भले ही सर्व समाज की ओर से किया गया हो, लेकिन हिंदूवादी संगठनों, व्यापारिक संगठनों के साथ ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा का भी इस बंद को समर्थन रहा। यही कारण रहा कि भाजपा के नेता लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर आमजन से इस बंद को सफल बनाने की अपील करते पाए गए।

शांतिपूर्ण व सफल रहा बंद
इस बंद को सफल बनाने मे विभिन्न संगठनों का काफी सहयोग रहा, जिसका असर शहर का सन्नाटा देख लगाया जा सकता था। शहर में शान्ति पूर्ण बंद थी, कोई अप्रिय घटनाएं नहीं घटी। छोटी-बड़ी सारी दुकानें बंद थी पान ठेला और छोटी गुमटी पुरी तरह बंद दिखे, जिससे पुरे मार्केट में कुछ ही लोगों की आवाजाही थी।


अन्य पोस्ट